Lic Of Indai Lic Of Indai Author
Title: काँग्रेसी नगरसेवक प्रकाश टावरे ने सैकड़ों समर्थकों के साथ किया भाजपा में प्रवेश
Author: Lic Of Indai
Rating 5 of 5 Des:
भिवंडी (एम हुसेन) भिवंडी मनपा के काँग्रेस पार्टी के मनोनीत नगरसेवक प्रकाश टावरे अपने सैकडो समर्थक व कार्यकर्ताओं के साथ आज विभागीय भाजपा ...
भिवंडी (एम हुसेन) भिवंडी मनपा के काँग्रेस पार्टी के मनोनीत नगरसेवक प्रकाश टावरे अपने सैकडो समर्थक व कार्यकर्ताओं के साथ आज विभागीय भाजपा अध्यक्ष सांसद कपिल पाटिल के शुभहस्तों भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया है . उक्त अवसर पर विधायक महेश चौघुले , भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी उपस्थित थे .

गौरतलब है कि आगामी कुछ ही दिनों में भिवंडी मनपा चुनाव की तिथि घोषित होने की संभावना है जिसे ध्यान में रखते हुए भाजपा में प्रवेश करने का सिलसिला जारी है। इस अवसर पर भाजपा सांसद कपिल पाटिल ने कहा कि प्रदेश व महाराष्ट्र में सत्ते पर विराजमान होने वाली भाजपा सभी समाज की पहली पसंद बनी हुई है इसीलिए भिवंडी जैसे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जल्द ही बहुसंख्य मुस्लिम समाज के कार्यकर्ता भारी संख्या में भाजपा में प्रवेश करेगें। परिणामस्वरूप भिवंडी शहर के महापौर भी निश्चित रूप से भाजपा के होंगे इसलिए भाजपा कार्यकर्ता अपने सभी मतभेद को भुलाकर और जमकर पार्टी हित के लिए कार्य करें इस प्रकार का आवाहन कपिल पाटिल ने किया .

इसी कार्यक्रम में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की वरिष्ठ पदाधिकारी लक्ष्मीबाई झुमडे ने अपने समर्थक व कार्यकर्ताओं सहित भाजपा में प्रवेश किया है जिससे गायत्री नगर , नागाव क्षेत्रों में लक्ष्मीबाई झुमडे के प्रवेश करने के पश्चात भाजपा को सक्षम उम्मीदवार मिलेगा तथा भंडारी कंपाउंड क्षेत्र स्थित पूर्व बीस वर्षों से काँग्रेस पार्टी के माध्यम से कार्य करने वाले व दो समय नगरसेवक पद पर चुनाव जीतने वाले प्रकाश टावरे के भाजपा में प्रवेश करने से पार्टी को नई ताकत प्राप्त होगी इस प्रकार का विश्वास भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने व्यक्त किया .

उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुगंधा टावरे , महिलाअध्यक्षा ममता परमाणी , युवा मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट वैभव भोईर , यशवंत टावरे , अमोल कांबले ,नगरसेवक सुमित पाटिल , रवी सावंत , एडवोकेट हर्षल पाटील , प्रेषित जयवंत , प्रेमनारायण राय , हसमुख पटेल , मोहन बल्लेवार सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे .

About Author

Advertisement

Next
Newer Post
Previous
This is the last post.

Post a Comment

 
Top